चाकू से हमला, तीन घायल, कुछ घंटों में दोनों आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्वान हटाने की बात को लेकर विवाद कर किया हमला, बीच बचाव करने आए भतीजे व पुत्र को भी मारे चाकू

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
जिले के ताल नगर में श्वान (कुत्ता) हटाने की बात को लेकर दो युवकों ने एक व्यक्ति से विवाद कर मारपीट की तथा उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। बीच-बचाव करने आये उसके भाई व पुत्र को भी चाकू मारे गए, इससे वे भी घायल हो गए, तीनों को इंदौर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दबिशें देकर कुछ समय बाद ही दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नीलेश पिता पुत्र दिलीप राठौर निवासी ताल शक्रवार रात दुकान के सामने श्वान घुमा रहा था। तभी आलोट की तरफ से बाइक पर आरोपित सद्दाम पुत्र मुंशी मंसूरी व सुरेश पुत्र रतनलाल मालवीय दोनों निवासी ग्राम जमुनिया शंकर वहां पहुंचे तथा नीलेश को उन्होंने कि श्वान हटा, इस पर नीलेश ने कहा कि तमीज से बात कर। इसी बात पर दोनों आरोपित नीलेश को गाली दने लगे तथा उसका गला पकड कर सुरेश ने नीलेश को झापट मार दी। इसी बीच नीलेश का भतीजा सचिन राठौर समझाने गया तो आरोपित सद्दाम ने चाकू निकालकर नीलेश पर वार कर दिया। सचिन सद्दाम को पकडने गया तो उसके पेट पर भी चाकू से वार किया गया। नीलेश का पुत्र शुभम भी बचाव करने गया तो शुभम को भी चाकू मार दिया गया। इससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। हमला कर आरोपित भाग निकले। मौके पर नीलेश के रिश्तेदार व अन्य पहुंचे तथा तीनों घायलों को एक वाहन से ताल के एक निजी अस्पताल ले गए। हाल5 गम्भीर होने पर तीनों को जावरा ले गए। वहां से घायलों को रतलाम नगर के इस नजी अस्पताल तथा वहां से इंदौर ले जाया गया। ताल पुलिस ने धारा 109, 115 (2), 118 (1), 296, 351 (2), 3 (5) के तहत जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर शनिवार को आरोपित सद्दाम व सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।