यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों में टकराने के बाद लगी आग, 13 की मौत, 50 से अधिक घायल

- घने कोहरे के चलते आपस में हुई बसों व कारों की भिड़ंत, टक्कर के बाद वाहनों में लगी आग

यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों में टकराने के बाद लगी आग, 13 की मौत, 50 से अधिक घायल
--------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम।
उत्तरप्रदेश के मथुरा से गुजर रहे यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण अनेक वाहनों के टकराने व वाहनों में आग लगने से भीषण हादसा हो गया।  हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है तथा 50 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया था।
       जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में 127 किलोमीटर माइलस्टोन के पास यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब कोहरे के चलते वाहन आपस मे टकरा गए तथा उनमें आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय कोहरा अधिक था तथा  दृश्यता बहुत कम थी। कोहरे के चलते एक के बाद एक सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों में आग लग गई। आग लगने से बसों में सवार यात्रियों की चीख-पुकार गूंजने लगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सूचना मिलते पर  पुलिस, दमकल विभाग और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया। घायलों को मथुरा के जिला अस्पताल, 100 शैय्या अस्पताल वृंदावन में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कानपुर के अमन यादव ने बताया कि वे साथियों के साथ कार से बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। घने कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। तभी अचानक सामने से आए वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी और उसके बाद लगातार कई वाहन आपस में टकराते चले गए। हमीरपुर की नसीमा ने बताया कि वह अपने पति के साथ मजदूरी करने पानीपत जा रही थीं। उनकी बस सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। किसी तरह जान बचाई जा सकी, लेकिन उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।