“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा विषय पर कार्यशाला

स्कूल-कॉलेजों में रंगोली, चित्रकला, निबंध सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए, शौर्य दल के सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं तथा ग्राम नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा विषय पर कार्यशाला
कार्यशाला को संबोधित करते एसपी अमित कुमार। उपस्थित एएसपी राकेश खाखा, जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी व अन्य।

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग,  स्वास्थ्य विभाग एवं एल्कोहल अनानिम्स के समन्वय व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एसपी कार्यालय में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। पुलिस विभाग द्वारा नशामुक्ति के लिए “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला में उपस्थित लोगों को नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन, मानसिक रूप से बीमार व विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।
         कार्यशाला में डॉ. श्री गौरव चित्तौड़ा ने मानसिक स्वास्थ्य और उस पर नशे के प्रभाव की जानकारी दी। वहीं इंदौर व रतलाम के एल्कोहल अनानिम्स समूह के सदस्यों ने अपने-अपने अपने अनुभव, शक्ति एवं आशा साझा करते हुए सत्य मेव जयते एवं नशा मुक्ति पर आधारित मूवी का प्रसारण भी किया गया। इस दौरान एसपी अमित कुमार ने जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को भी नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन में पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलता रहेगा। आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी ने कार्यशाला में एएसपी राकेश खाखा,  सामाजिक न्याय विभाग के पदाधिकारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
                   नशा मुक्ति का दिलाया संकल्प
      पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेशभर के साथ ही जिले में 15 से 30 जुलाई तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर चलाए जा रहे विशेष जनजागरूकता अभियान के तहत एसपी के निर्देशन व एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में स्कूल कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र–छात्राओं के मध्य रंगोली, चित्रकला, निबंध, पेंटिंग, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की  गई तथा नशामुक्ति की शपथ दिलाकर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया।

सरवन के आजाद चौक पर शपथ लेते विद्यार्थी व नागरिक
                कहां क्या कार्यक्रम किए गए
     जावरा पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने नशे से जागरूकता संबंधी चित्र बनाए। इस दौरान जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने नशे से दूरी संकल्प के तहत छोटे बच्चों के साथ पौधारोपण किया तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव बताते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की रहने की शपथ दिलाई। जावरा उप जेल में जावरा एसडीओपी युवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में मियादी बंदियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, नशे के कारण  जीवन में आने वाली समस्याओं, जेल से रिहा होने के बाद  किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाई गई। सरस्वती विद्या मंदिर जावरा में रंगोली, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कालूखेड़ा में थाना प्रभारी लिलियन मालवीय ने ग्राम नगर रक्षा समिति सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नशे से दूर रहने की समझाइश देते हुए नशे में लिप्त व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श देने संबंधी जानकारी दी। इस दौरान नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कराए गए। आलोट में एसआइ मनोज पाटीदार व प्रमोद राठौर ने नगर व ग्राम रक्षा समिति सदस्यों व आम लोगों को  नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाए। बाजना के शासकीय महाविद्यालय बाजना थाना प्रभारी रणजीत सिंगार ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर नशामुक्ति के लिए हस्ताक्षर करवाए गए। महाविद्यालय में रंगोली, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता भी की गई। ग्राम पंचायत बेड़दा में सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया ने नशा मुक्ति अभियान एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं नवांकुर सखी कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया जिसमें सांख्यिकी विभाग के अधिकारी, पुलिस चौकी बेडदा तथा ग्राम पंचायत की सरपंच द्वारा उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
            नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकली गई
      हायर सेकंडरी स्कूल सरवन में विद्यार्थियों के साथ नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकली गई। आजाद चौक पर विद्यार्थियों व नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। ग्राम कराड़िया स्थित शासकीय उमावि में बरखेड़ा थाना प्रभारी रवींद्र दंडोतिया द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विद्यार्थियों व शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। ताल थाना प्रभारी टीएस डावर द्वारा ताल में महिला बाल विकास के शौर्य दल के सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं, ग्राम नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान द्वारा हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच नशा मुक्ति अभियान के तहत निबंध, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाकर हस्ताक्षर करवाए।