108 एंबुलेंस में एमडीएमए ड्रग की तस्करी, मंदसौर के दो युवक गिरफ्तार

100 ग्राम एमडीएमए ड्रग, दो मोबाइल फोन एम्बुलेंस जब्त

108 एंबुलेंस में एमडीएमए ड्रग की तस्करी,  मंदसौर  के दो युवक गिरफ्तार
रतलाम जिले के रिंगनोद थाना परिसर में खड़ी एम्बुलेंस ।

✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
पुलिस से बचने के लिये मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एंबुलेंस का भी उपयोग कर रहे है ।  जिले की रिंगनोद पुलिस ने 108 एंबुलेंस के ड्राइवर व उसके साथी को एमडीएमए ड्रग की तस्करी करते गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग जप्त किया गया है। दोनों मंदसौर जिले के रहने वाले है। 
          एसपी अमित कुमार के निर्देशन व एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रिंगनोद पुलिस को रविवार रात सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस में दो व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर कहीं जा रहे हैं। इस पर रिंगनोद थाने का पुलिस दल कलालिया रोड स्थित माता मेलकी फंटा स्थित पुराने यात्री प्रतिक्षालय के पास पहुंचा तथा नाकाबन्दी घेराबंदी की। कुछ देर बाद 108 एम्बूलेंस (सीजी-04-एनएस-7433) आती दिखी, उसे रुकवाने का प्रयास किया तो चालक तेजी से एम्बुलेंस चलाकर ले जाने लगा। पुलिस दल ने जैसे तैसे उसे रुकवाया तथा उसके ड्राइवर आरोपित 30 वर्षीय ललित पाटीदार पुत्र ईश्वरलाल पाटीदार  निवासी अम्बिका नगर दलोदा जिला मन्दसौर व 39 वर्षीय सुभाष बैरागी पुत्र किशोर दास बैरागी  निवासी ग्राम कोटडा बहादुर थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर को पकड़ कर उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके पास प्लास्टिक की एक थैली में 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग, 1250 रुपये व एक-एक मोबाइल फोन पाया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ललित पाटीदार व सुभाष बैरागी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा धारा 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वे ड्रग कहां से लेकर आए थे, तथा किसे देने जा रहे थे, इस सम्बंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। 
        एम्बुलेंस में पहले डोडाचुरा ले जाते महाराष्ट्र ले                            जाते महाराष्ट्र के युवकों को पकड़ा था
       एंबुलेंस में नशे की तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी एंबुलेंस में मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले पकड़ में आते रहे हैं। करीब 9 माह पहले 26 अक्टूबर 2024 को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने महू-नीमच हाइवे स्थित सेजवता फंटे पर नाकाबंदी कर एंबुलेंस नम्बर एमएच-06-बीडब्ल्यू 5365  में 8.39 क्विंटल 850 ग्राम डोडाचूरा ले जाते आरोपी ड्राइवर  रणजीत मोड़के व उसके साथी रूपेश माने दोनों निवासी ग्राम तला जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया था।  वे मंदसौर से एंबुलेंस में डोडाचूरा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे।