व्यापारी के बेटे ने अपने ही घर से किए थे लाखों के जेवर चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोने के अधिंकाश जेवर गलवा कर बनवा ली थी डल्लियां
✍ सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की शुभ विहार कॉलोनी में एक माह पहले साड़ी व्यापारी के घर हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार चोरी व्यापारी के बेटे ने ही की थी। उसे शेयर मार्केट में काफी नुकसान हो गया था तथा उस पर लाखों रुपये का कर्जा हो गया था। कर्जा चुकाने के लिए उसने चोरी करने जैसा कदम उठाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 18 लाख रुपये का सोना व चेन जब्त की है।
एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साड़ी व्यापारी चांदमल जैन निवासी शुभ विहार कॉलोनी 9 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8.45 बजे घर पर ताला लगाकर परिजन के साथ शहर के ही लक्ष्मीनगर स्थित अपने बड़े भाई स्व. राजमल जैन के घर गए थे। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसकर करीब 20 लाख रुपए के जेवर व 38 हजार रुपए नकद चुराकर ले गया था। चांदमल जैन की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाना पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए एएसपी (शहर) राकेश खाखा व सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना स्टेशन रोड पुलिस एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गई थी। स्टेशन रोड थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन क नेतृत्व में एसआई विजय बामनिया व एसआइटी के सदस्यों ने घटनास्थल की बारिकी से जांच की तथा आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरे चेक किए। कैमरों में घटना के समय कोई आता-जाता नहीं दिखा। जांच के दौरान व्यापारी चांदमल जैन के पुत्र आरोपी सिद्धार्थ जैन पर शंका होने पर उसकी गतिविधियों व उसके दोस्तों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि सिद्धार्थ जैन पर काफी कर्ज हो गया है तथा वह शेयर बाजार का काम करता है। उस पर संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पहले वह भ्रमित करता रहा, किंतु कड़ी पूछताछ करने पर वह टूट गया और चोरी करना स्वीकार करते हुए पूरा राज उगल दिया।
दोस्त के माध्यम से गलवा दिए थे जेवर
पूछताछ में आरोपी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि उसे शेयर मार्केट में काफी नुकसान हो गया था तथा उस पर अत्यधिक कर्जा भी हो गया था। कर्जदारों को कर्जा देने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई। जब रात में परिजन घर पर ताला लगाकर गए थे, तब मौका पाकर वह घर की छत के रास्ते घर में गया था तथा अलमारी से सोने के दो कंगन, दो चूड़ियां, तीन चैन, बाली, दो पेंडल व एक अंगूठी आदि व 38 हजार रुपए नकद चुराकर ले गया था। पकड़े जाने के डर से उसने चोरी किए जेवर दोस्त के माध्यम से गलवा कर करीब 78 ग्राम वजन की दो डल्लियां बनवा ली थी। उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त डल्लियां व सोने की दो चेन जब्त की गई है, जिनकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है। टीम में प्रधान आरक्षक महेंद्र फतरोड, हेमंत परमार, मुकेश सिंह चौहान, आरक्षक अनिल सोलंकी, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आरक्षक विपुल भावसार, राहुल पाटीदार शामिल थे।