सैलाना में 53 और रतलाम में 32 इंच से अधिक बारिश
जिले में मानसून सक्रिय, कई नदी-नाले ऊफान पर, ताल, आलोट व बाजना तहसील पिछड़ी
✍सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
एक सप्ताह से जिले में मानसून सक्रिय बना हुआ है और शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में हर दिन रूक-रूक कर बारिशर रही है। मंगलवार सुबह रतलाम शहर सहित जिले के अनेक क्षेत्रों में दो से तीन घंटे तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश होती रही। सुबह हुई बारिश से रतलाम शहर के आसपास, सैलाना व पिपलौदा तहसील क्षेत्र के कई नदी नाले ऊफान पर आ गए। पिपलौदा तहसील के ग्राम हतनारा में मलेनी नदी ऊफान पर आ गई। नदी का ऊफान देखने नदी के आसपास ब़ड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं कई युवा जान जोखिम में डालकर नदीं में तैरते हुए धमाल करते रहे। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
आए दिन हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है तथा मौसम में ठंडक घुल गई है। कई स्थानों पर खेतों में पानी भरा गया है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। रतलाम जिले में एक जून से मंगलवार सुह आठ बजे तक 32.60 इंच बारिश हो चुकी थी, जबिक गत वर्ष इस अवधि तक 31.12 इंच ही बारिश हुई थी। उम्मीद है कि दो-चार दिन और मानसून इसी तरह सक्रिय रहा और बारिश होती रही तो जिले में औसत 35.6 इंच से अधिक बारिश हो जाएगी। वहीं जिले की सैलाना तहसील ने बारिश का रिकार्ड तोड़ दिया है। सैलाना तहसील में अब तक 53.30 इंच बारिश हो चुकी है। दूसरे नंबर पर रावटी व तीसरे नंबर पर पिपलौदा तहसील तथा चौथे नंबर पर रतलाम तहसील है। रावटी तहसील में अब तक 41.06, पिपलौदा तहसील में 36.61 व ररतलाम तहसील में 32.32 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश के मामले में ताल, आलोट व बाजना तहसील अन्य तहसीलों से काफी पीछे है। ताल तहसील तो सबसे पीछे और वहां अभी तक मात्र 17 इंच ही बारिश हुई है। जबकि आलोट तहसील में 24.01 व बाजना तहसील में अब तक 24.37 इंच बारिश हुई है।