रिश्वत लेते सैलाना के कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त ने पकड़ा, मुख्य डाक घर में लाखों की चोरी

खाद-बीज की दुकानों के लायसेंस की असल कॉपी देने के लिए रिश्वत के 10 हजार रुपए लेते पकड़ा, मुख्य डाकघर के लॉकर से करीब 7 लाख रुपए ले गए चोर

रिश्वत लेते सैलाना के कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त ने पकड़ा, मुख्य डाक घर में लाखों की चोरी
------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
लोकायुक्त  उज्जैन की टीम ने सैलाना के कृषि विस्तार अधिकारी आरोपित  मगन लाल मेडा को सैलाना के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में ग्राम सकरावदा के एक व्यक्ति से 10 हजार रूपये  की रिश्वत लेते रंग हाथ पकड़ा।  लोकायुक्त टीम आरोपी अधिकारी के कब्जे से रिश्वत के रूपये जप्त कर मौके पर  उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
    लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के अनुसार फरियादी विजय सिंह राठौर निवासी ग्राम सकरावदा ने लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को 26 अगस्त 2025 को शिकायत की थी कि उन्हें कीटनाशक व खाद-बीज़ की दुकान अपने गांव सकरावदा में खोलना है। दुकान के  तीन लायसेंस के लिए उन्होंने  लोकसेवा केंद्र के माध्यम से मई 2025 में आवेदन किया था। जुलाई माह में उन्हें  मोबाइल फोन पर लाइसेंस बनने का मेसेज आया था । वे तीनों लाइसेंस की ओरिजनल कॉपी लेने के लिए सैलाना के कृषि विस्तार अधिकारी मगन लाल मेडा से मिले थे,  तो उन्होंने तीनों लाइसेंस की ओरिजनल कॉपी देने के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत के मांगे थे।  राशि कम करने निवेदन किया था तो वे 25 हजार रुपए लेने के लिए सहमत हो गए थे। इसके बाद उन्होंने मगन लाल मेडा को  21 अगस्त 2025 को 15 हजार रुपये दे दिए थे। शेष राशि 10 हजार रुपए बाद में देने की बात हुई थी। 
शिकायत की तस्दीक कराई तथा मगन लाल मेडा को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। गुरुवार दोपहर लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दल सैलाना पहुंचा।  कुछ देर बाद विजय सिंह राठौर ने कार्यालय में जाकर कृषि विस्तार अधिकारी आरोपी मगन लाल मेडा को रिश्वत के शेष 10 हजार रुपये दिए तथा कार्यालय के आसपास घेराबंदी कर खड़े लोकायुक्त दल के सदस्यों को इशारा किया। इशारा मिलते ही दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर मगन लाल मेडा को पकड़ कर  रिश्वत के रूपये जब्त किए। दल में प्रधान आरक्षक आर कन्हैया , हितेश ललावत, आरक्षक विशाल रेशमिया, नेहा मिश्रा व नीरज राठौर शामिल है। 
                   मुख्य डाकघर के लॉकर से रुपए चोरी       
       सैलाना बस स्टैंड के पास स्थित मुख्य डाकघर से 27 व 28 अगस्त की दरमियानी रात चोर करीब 7 लाख रुपए चुराकर ले गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जब कर्मचारी डाकघर पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर डाकघर अधीक्षक राजेश कुमावत, एसपी अमित कुमार, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव व अन्य अधिकारी वहां पहुंचे तथा जांच की। मौके पर डाग स्क्वाड भी बुलाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें मुंह पर कपड़ा बांधे एक व्यक्ति तडके करीब चार बजे डाकघर परिसर में जाता कैद हुआ है। कैमरे में एक व्यक्ति ही कैद हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि उसके और भी साथी हो सकतेबहै।  चोरों ने पहले चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा उसके बाद लॉकर को ग्राइंडर से काटकर उनमें रखे करीब सात लाख रुपये चुराकर ले गए। एसपी अमित कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चोर पकड़ने के लिए  चार विशेष टीमों का गठन किया गया है। 
                  मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़ा
          आलोट नगर के पास ग्राम धरोला में स्थित अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर में चोरों ने चोरी करने का पर्यसब्किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। जनकारीबके अनुसार चोर 26 व 27 अगस्त की दरमियानी रात करीब सवा दो बजे मंदिर में घुसे थे। चोरों ने दानपेटी का ऊपरी ताला तोड़ दिया था, लेकिन वे  दानपेटी का इंटरलॉक नहीं तोड़ पाए और खाली हाथ भाग गए। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्घ कैद हुए है, पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है। आलोट पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।