दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर खाई में गिरी, पिता-पुत्र सहित पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के ग्राम ऐलरा में आयोजित शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वडोदरा व मुम्बई लौट थे मृतक

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर खाई में गिरी, पिता-पुत्र सहित पांच की मौत
-------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम। 
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रावटी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीड के ग्राम भीमपूरा के समीप शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर कर गहरी खाई में गिर गई। इससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन मुंबई और दो वडोदरा के रहने पिता-पुत्र व रिश्तेदार है।  
        जानकारी के अनुसार  कुर्ला (मुंबई) के 71 वर्षीय गुलाम रसूल अहमद  मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बलरामपुर के सादुल्ला नगर के ग्राम ऐलरा के मजरा जल्लखा के रहने वाले है तथा वर्षो से मुम्बई में रहकर व्यवसाय करते है। उनकी बहन के बेटे व बेटी की शादी 8 नवंबर 2025 को थी। शादी में शामिल होने के लिए वे 5 नवम्बर को अपने बेटे डॉ अब्दुल खालिद (पप्पू) तथा रिश्तेदार 30 वर्षीय दुरेश निवासी मुम्बई के साथ अपने पैतृक गांव ऐलरा के मजरा जल्लखा गए थे। वहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका चचेरा पौता 35 वर्षीय दानिश चौधरी निवासी वडोदरा (गुजरात) अपने 9 वर्षीय बेटे गुलाम मोइनुदीन के साथ भी आया हुआ था। शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वे पांचों एक्सयूवी 700 (एमएच 03 ईएल 1388) में सवार होकर वडोदरा व मुंबई जा रहे थे।  तभी रास्ते में शुक्रवार सुबह ग्राम भीमपुरा के यहां तेज गति से जा रही उक्त कार अनियंत्रित होकर सडक से उतर कर डिवाइडर के बीच वाली  खाई में गिर गई। कार खाई में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार उक्त पांचों लोगों की मौत हो गई। 
सूचना  मिलने पर रावटी थाना प्रभारी  सुरेंद्र सिंह गडरिया दल लेकर मौके पर पहुंचे तथा एक्सप्रेस-वे कर्मचारी तथा आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंचे। पुलिस ने शवों को निकलवाकर  पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। दोपहर में मृतकों के रिश्तेदार मेडिकल कालेज पहुंचे।  रावटी थाना टीआई सुरेंद्र गडरिया मीडियकर्मियों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एनएएचआई के एक अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से गाड़ी 150 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से चल रही थी।