बाइक पर मादक पदार्थ लेकर जा रहे दो युवक गिरफ्तार, 150 ग्राम एमडीएमए ड्रग जब्त
महू-नीमच हाईवे बीके बरखेड़ी फंटे के पास से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी, रतलाम जिले के जावरा व राजस्थान जिलेबके प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं आरोपी
✍सर्च इंडिया न्यूज,रतलाम।
मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत रिंगनोद पुलिस ने दो युवकों से बड़ी मात्रा में एमडीएमए ड्रग पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार महू-नीमच हाईवे स्थित ग्राम ढोढर क्षेत्र के बरखेड़ी फांटा से बाइक सवार आरोपी 35 वर्षीय अफरोज खाँ पिता एहमद खाँ मेवाती निवासी मेवातीपुरा जावरा व 30 वर्षीय नीलेश सिंह पिता दुलेसिंह दरोगा निवासी ग्राम रिछापडुनि थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 150 ग्राम एमडीएमए जब्त की है।
पुलिस के अनुसार एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक मादक पदार्थ लेकर जाने वाले है। सूचना पर एएसपी ( रतलाम ग्रामीण) विवेक कुमार तथा जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के मार्गदर्शन व रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में टीम ने बरखेड़ी फंटे पर पहुंचकर घेराबंदी कर बाइक पर सवार आरोपी 35 वर्षीय अफरोज खाँ पिता एहमद खाँ मेवाती निवासी मेवातीपुरा जावरा व 30 वर्षीय नीलेश सिंह पिता दुलेसिंह दरोगा निवासी ग्राम रिछापडुनि थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) को हिरासत में लेकर उनके पास से डेढ़ सौ ग्राम एमडीएमए व बाइक जब्त की। पाया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे एमडीएमए ड्रग कहां से लाए है। टीम में ढोढर चौकी प्रभारी (एसआई) रघुवीर जोशी, प्रधान आरक्षक राहुल उपाध्याय, आरक्षकबजितेन्द्र व्यास, मुकेश, नरेन्द्र जगावत व कृष्णपाल सिंह शामिल थे।