अतिक्रमण तोड़ने के विरोध में हाईवे पर किया चक्काजाम, रिश्वत लेने के मामले में डिप्टी रेंजर को चार वर्ष की सजा

-अधिकारियों की समझाइश के बाद समाप्त किया गया चक्काजाम

अतिक्रमण तोड़ने के विरोध में हाईवे पर किया चक्काजाम, रिश्वत लेने के मामले में डिप्टी रेंजर को चार वर्ष की सजा
--------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज डेस्क, रतलाम।
रतलाम जिले के ग्राम धौंसवास में सरकारी नाले की जमीन पर धर्मशाला बनाने के लिए किया जा रहा अतिक्रमण गुरुवार सुबह प्रशासन के दल ने तोड़ दिया। इससे मालवीय समाज के लोगों में रोष फैल गया और आक्रोशित फैल गया और उन्होंने महू-नीमच हाईवे पर जाकर चक्कजाम कर दिया। दो घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन चलता रहा। अधिकारियों द्वारा नियमानुसार दूसरी जगह चिन्हित कर जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन देने पर प्रदर्शन समाप्त किया गया।

      जानकारी के अनुसार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का दल जेसीबी के साथ ग्राम धौंसवास पहुंचा तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। खबर फैलने पर मालवीय समाज के लोग मौके पर पहुंचे तथा कार्रवाई का विरोध करने लगे और हाईवे पर पहुंच कर सड़क पर बैठकर चक्कजाम कर दिया। इससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गय तथा वाहनों की कतारें लग गई। समजाजनों ने कहा कि मालवीय समाज द्वारा समाज की धर्मशाला के लिए करीब 15 वर्ष पहले बाउंड्रीवाल बनाई थी। अब छत भरने का कार्य किया जा रहा था। बगैर सूचना दिए बड़े सेवेरे बाउंड्रीवाल व पिल्लर तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। पटवारी द्वारा पांच लाख रूपए की मांग की गई थी।पहले नोटिस देना चाहिए था और सुनवाई की जाना चाहिए थी। एसडीएम आर्ची हरित ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शासकीय नाले की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाया गया है।  समाजजनों को समझाया गया है कि दूसरी जगह जमीन आवंटित कर नियमानुसार दी जाएगी। पटवारी दो-तीन माह पहले ही पदस्थ हुआ है, उस पर लगे आरोप स्पष्ट नहीं है, जांच कराई जाएगी। 
          दस से बारह लाख का नुकसान, मुआवजा भी दिया जाए
     ग्राम पंचायत धौंसवास के उप सरपंच व मालवीय समाज के वरिष्ठ राहुल पंवार ने बताया कि 15 साल पहले बाउंड्रीवाल बनाई थी। अब छत भरने का कार्य करा रहे थे। प्रशासन के दल ने बाउंड्रीवाल व पिल्लर तोड़ दिए। दस से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गांव में कई लोगों ने सरकारी जमीन पर दुकानें बना रखी है, प्रशासन द्वारा ही कई लोगों को नाले की जमीन पर प्लाट काटकर दिए गए है। भेदभाव पूर्ण कार्रवाई न की जाए, जितने भी अतिक्रमण है, सभी को हटाया जाए। यदि 15 दिसंबर तक नुकासन का मुआवजा नहीं दिया गया और धर्मशाला के लिए जमीन आवंटित नहीं की तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन परिहार ने कहा कि मालवीय समाज के मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूर परिवारों द्वारा एक-एक रुपया एकत्र कर धर्मशाला बनाई जा रही है, जो नाले से काफी दूर है। प्रशासन गुमराह कर रहा है।गांव में कई अवैध निर्माण नाले पर किए गए लेकिन उन्हें नहीं हटाया गया। धर्मशाला वापस बनाने की अनुमति दी जाए।
                    डिप्टी रेंजर को चार वर्ष की सजा
                      जेल भेजा, चौकीदार दोषमुक्त
रतलाम। विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ने रिश्वत लेने के मामले में वन विभाग के तत्कालीन डिप्टी रेंजर 58 वर्षीय अब्दुल तनवीर खान निवासी न्यूज काजीपुरा को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 में चार वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। उस पर दो हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया। सजा सुनाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। फैसला गुरुवार को विशेष न्यायाधीश संजीव कटारे ने सुनाया।
           अभियोजन विभाग की जिला प्रभारी उपनिदेशक अभियोजन एवं सहायक निदेशक  आशा शाक्यवार ने  बताया कि 13 मार्च 2021 को फरियादी सुलेमान खान पाशा ने लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में शिकायत की थी कि उन्होंने आठ माह पहले सूखी लकडी जंगल से उठाने व वाहन से ले जाकर बेचने के लिए टी.पी. के लिए वनमण्डल कार्यालय रतलाम में आवेदन दिया था, लेकिन उन्हें आज तक टी.पी. नहीं दी गई। उन्होंने  01 मार्च 2021 को ग्राम सुराना में रतलाम के सलीम भाई से बबूल की सूखी लकडी खरीदी थी, जिसे ट्रांसपोर्ट के ट्रक नम्बर (जीजे-34/टी-1786) में भरकर बेचने के लिए गुजरात ले जा रहे थे। रास्ते में डिप्टी रेंजर रतलाम आरोपी तनवीर खान ने ग्राम मूंदड़ी के पास ट्रक रुकवाया था तथा ट्रक  छोडने के लिए सवा लाख रुपए की मांग की थी।  जबकि तनवीर खान की बीट में ग्राम मुदंडी नही आता ही नही है। उन्होंने तनवीर खान से कहा कि जितना जुर्माना बनता है, उसकी रसीद बना दो। तब तनवीर खान ने कहा था कि 70 हजार का जुर्माना लगेगा। फिर उन्होंने 2 से 4 मार्च 2021 तक टुकडों-टुकड़ो में तनवीर खान को 70 हजार रूपए दिए थे। इसके बाद 10 मार्च 2021 को उनका लकड़ी से भरा ट्रक छोड़ दिया गया था,  लेकिन रसीद में 20 हजार रूपए का जुर्माना ही लिखा था, तब उन्होंने  डिप्टी रेंजर तनवीर खान से पूछा तो उन्होने बोला कि पूरे सवा लाख रूपए लूंगा नहीं तो तेरा वाहन फिर से फंसा दूगा और भविष्य में कोई धंधा नही करने दूंगा। उसके बाद से मुख्य आरोपी अब्दुल तनवीर खान ने लगातार 50 हजार रूपए की मांग कर रहा था। शिकायत की जांच की पुष्टि के लिए लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने फरियादी सुलेमान पाशा को रिश्वत संबंधी वार्तालाप गोपनीय रूप से रिकॉर्ड करने के लिए शासकीय डिजिटल वाईस रिकॉर्डर दिया था। इसके बाद सुलेमान ने मुख्य आरोपी अब्दुल तनवीर खान से रिश्वत संबंधी बातचीत पुनः कर उसकी रिकॉर्डिंग की थी। रिश्वत संबंधी बातचीत के दौरान मुख्य आरोपी अब्दुल तनवीर खान ने सुलेमान पाशा को 25 हजार रुपए लेकर 16 मार्च 2021 को बुलाया था तथा शेष 25 हजार रुपए  बाद में देने को कहा है। इसके बाद लोकायुक्त ने डिप्टी रेंजर तनवीर खान को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई थी तथा उज्जैन से लोकायुक्त का दल 16 मार्च 2021 को सागोद रोड स्थित वन विभाग के कार्यालय परिसर पहुंच कर घेराबंदी की थी। सुलेमान पाशा ने तनवीर खान के पास जाकर उसे 25 हजार रुपए दिए थे। तनवीर खान ने उक्त रुपए सहआरोपी चौकीदार आशीष गरवाल को बुलाकर गिनने एवं रखने के लिए दे  दिए थे। तभी दल ने तनवीर खान व आशीष गरवाल को पकड़ कर रिश्वत के रुपए जब्त किए थे। सुनवाई बाद 4 दिसम्बर 2025 को न्यायालय ने दोषी पाए जाने पर डिप्टी रेंजर अब्दुल तनवीर खान को सजा सुनाई। वहीं आरोप प्रमाणित नहीं होने पर चौकीदार आशीष गरवाल को दोषमुक्त किया गया। शासन की तरफ से पैरवी विशेष लोक अभियोजक कृष्णकांत चौहान ने की। सहआरोपी चौकीदार आशीष गरवाल की तरफ से पैरवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त अभिभाषक (चीफ डिफेंस काउंसिल) अभय शर्मा ने की। चौकीदार आशीष गरवाल गरीब होने से उसके पास कैस लड़ने की फीस नहीं थी। इसके लिए उसने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन दिया था। उसके आवेदन पर विधिक सेवा प्राधिकरण ने उसकी तरफ से कैस लड़ने के लिए अभिभाषक अभय शर्मा को नियुक्त किया था।

      “रेलवे–रोटरी पीस गार्डन” निर्माण के लिए भूमिपूजन
रतलाम। स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत अभियान तथा हरित स्टेशन की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल निरंतर नवाचारों एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में कुछ समय पहले रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 की ओर स्थित खाली एवं अनुपयोगी स्थान को हेरिटेज गार्डन के रूप में विकसित किया गया था, जिसने स्टेशन परिसर को नया स्वरूप प्रदान किया है।  इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए रेलवे द्वारा प्लेटफार्म क्रमांक 4 से फ्रीगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक अन्य अनुपयोगी एवं गंदे स्थान ( करीब 16000 वर्गफुट में फैला) को भी विकसित करने का निर्णय लिया गया है। यह स्थान अब आकर्षक हरित क्षेत्र में परिवर्तित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण पहल में रोटरी क्लब रतलाम प्रमुख सहयोगी के रूप में शामिल हुआ है, जो इस स्थान को सुंदर एवं शांतिपूर्ण “ रेलवे–रोटरी पीस गार्डन”  के रूप में विकसित करेगा। यह गार्डन न केवल स्टेशन की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि स्वच्छ एवं हरित रेल की संकल्पना को भी मजबूती प्रदान करेगा। इस गार्डन के निर्माण के लिए 04 दिसम्बर 2025 को विधिवत भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में  मंडल रेल प्रबंधक रतलाम अश्वनी कुमार, मंडल के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी, रोटरी क्लब रतलाम के अध्यक्ष हरीश वर्मा, सचिव दीपक पंत सहित क्लब के अन्य सदस्य एवं बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट रेलवे भी कर सकता था, परन्तु मेरे विचार में आया कि जनता के लिए जनता के बीच में से कोई संस्था आगे आकर ये काम करें तो ये प्रोजेक्ट हमेशा चलता रहेगा। रोटरी क्लब की गतिविधियों और निरंतर चलने वाले प्रकल्पों को देखने के बाद व क्लब के वर्तमान पदाधिकारियों के प्रयास से रतलाम मंडल का ये महत्‍वपूर्ण कार्य रोटरी क्लब रतलाम को दिया गया है।                            
                   विधायक डॉ पांडेय ने विधानसभा में
                     सड़क मरम्मत का मामला उठाया
रतलाम। जावरा के विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने विधानसभा में पिपलौदा तहसील अंतर्गत ग्राम रियावन-कंसेर-कालूखेड़ा, ग्राम रियावन - चिपिया- जालीनेर -माऊखेड़ी मार्ग तथा ग्राम माउखेड़ी - धामेडी-पिण्डवासा - राकोदा पहुंच मार्ग की मरम्मत कर निर्माण कराना का मामला उठाया। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के द्वितीय अनुपूरक बजट की चर्चा में भाग लेकर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली बहना योजना, सड़क निर्माण व पुल निर्माण में भूमि अधिग्रहण करने के लिए अनुपूरक बजट की आवश्यकता है।  उन्होंने 13 हजार 476 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट के प्रावधान व नगरीय विकास व ग्रामीण विकास के साथ अनुसूचित जाति जनजातीय विकास के लिए तथा भावान्तर योजना के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो का उल्लेख करते हुए जावरा विधानसभा को मंदसौर जिले से जोड़ने वाले ग्राम मार्तंडगंज से पेटलावद व ग्राम मार्तंडगंज से व्हाया पंथमेलकी-ग्राम हनुमंतिया मार्ग निर्माण की भी मांग की ।           

                     जवाहर नगर में नगर निगम का
                   बकाया वसूली शिविर 5 दिसंबर को
 रतलाम। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम नगर निगम से संबंधित करों को जमा कराने के लिए नगर निगम द्वारा वार्ड वार बकाया वसूली शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसके तहत वार्ड क्रमांक 3 व 4 के लिये 5  दिसंबर  को अम्बेमाता मंदिर जवाहर नगर में, वार्ड क्रमांक 4 व 5 के लिए 8 व 10 दिसम्बर को विनोबा नगर पानी की टंकी के पास तथा वार्ड क्रमांक 5, 6  व 7 के लिए 11 व 12 दिसम्बर को अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, में शिविर आयोजित किए जाएगे। नागरिक नगर निगम के बकाया संपत्तिकर, जलकर,  दुकान, गुमटी किराया, लायसेंस शुल्क एवं विकास शाखा से संबंधित भवन की किश्त तथा भू-भाटक की बकाया राशि जमा शिविरों में जमा करा सकते है।