उपचुनाव : ग्राम पंचायत मावता में सरपंच पद के लिए छह उम्मीदवारों ने नामांकन -पत्र दाखिल किए

11 जुलाई तक वापस लिए जा सकेंगे नाम वापसी, मतदान 22 को

उपचुनाव : ग्राम पंचायत मावता में सरपंच पद के लिए छह उम्मीदवारों ने नामांकन -पत्र दाखिल किए
नामांकन-पत्रों की जांच करते अधिकारी।

सर्च इंडिया न्यूज, पिपलौदा। 
रायलाम जिले की जनपद पंचायत  की ग्राम पंचायत मावता के सरपंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव में नाम निर्देशन-पत्रों की समीक्षा के बाद 6 प्रत्‍याशी मैदान में है। ग्राम पंचायत मावता के सरपंच संजय शर्मा के निधन से खाली हुए पद के लिए 22 जुलाई को मतदान होगा। इसमें ग्राम पंचायत के 3849 मतदाता अपना नया सरपंच चुनेंगे। 
      रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार देवेन्‍द्र दानगढ़ ने बताया कि 1 जुलाई से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी।  8 जुलाई तक नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक 6 उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए थे। आज  9 जुलाई को नामांकन- पत्रों की समीक्षा की गई,   सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। 11 जुलाई तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है तथा इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्‍ह का आवंटन किया जाएगा। मतदान प्रक्रिया ईवीएम से कराई जएगी। इसके लिए आवश्‍यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी शहेमलता डिंडोर ने बताया कि 1 जुलाई को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्‍टर) द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। ग्राम पंचायत के सूचना बोर्ड पर अधिसूचना के प्रकाशन के बाद कुल 6 अभ्‍यर्थी कारूलाल पिता ढोकरलाल, कचरूलाल पिता बाबूलाल, शौरभ शर्मा (बिट्टु भैया), श्‍यामसिंह देवड़ा, दशरथ कुमावत तथा कारू राठौर  ने सरपंच पद के लिए नामांकन-पत्र जमा कराए हैं। चुनाव प्रचार प्रारंभ होने के बाद सम्‍पत्ति विरूपण की स्थिति पर ध्‍यान रखने के लिए दलों का गठन किया गया है। निर्वाचन की प्रक्रिया में महेन्‍द्र गोयल, रामदयाल आंजना, मनोहरसिंह मुजाल्‍दे, कन्‍हैयालाल राठौर, पुनीत जैन तथा संजय भट्ट सहयोग कर रहे हैं। निर्वाचन सुपरवाईजर भंवरलाल मालवीय ने बताया कि इस निर्वाचन के लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए  6 मतदान केन्‍द्र  बनाए गए हैं। चुनाव के परिणामों की घोषणा 26 जुलाई को की जाएगी।