सर्दी बढ़ी, इंदौर व भोपाल के बाद रतलाम में भी स्कूलों का समय बदला, सुबह नौ बजे पहले नहीं लगेंगे स्कूल

पिछले साल के मुकाबले इस साल नवंबर माह में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस कम रह रहा है तापमान

सर्दी बढ़ी, इंदौर व भोपाल के बाद रतलाम में भी स्कूलों का समय बदला, सुबह नौ बजे पहले नहीं लगेंगे स्कूल
--------------------------------------------------------------------

सर्च इंडिया न्यूज, रतलाम।
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर व अन्य जिलों के साथ ही रतलाम जिले में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। अमूमन नवंबर माह में इतनी सर्दी पिछले वर्षों में नहीं रही, जितनी इस साल है। भोपाल व इंदौर में जहां न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं रतलाम जिले में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है और चार दिन से तापमान 10 डि.से. के आसपास तक पहुंच गया है। 18 नवंबर की रात भी रतलाम में न्यूनतम तापमान 10.4 डि.से. रहा। सुबह और रात के समय सर्दी का असर ज्यादा रह रहा है। अधिक सर्दी के चलते इंदौर, भोपाल, शहडोर सहित जिलों के साथ अब रतलाम में आठवीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। प्रशासन द्वारा बुधवार को रतलाम जिले में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सरकारी व प्रायवेट स्कूल सुबह 9 बजे पहले नहीं लगाने के आदेश जारी किए गए है।
        रतलाम जिले में पिछले दो सप्ताह से मौसम ठंडा हो गया है और नवंबर में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले समय में तापमान में और गिरावट व शीतलहर चलने का अनुमान है। अधिकतर स्कूल सुबह सात या साढ़े सात बजे से लगते हैं, ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए सुबह साढ़े पांच से छह बजे नींद से जागना पड़ता है, जबकि उक्त समय में अधिक ठंड रहती है। बच्चों को तैयार होने व स्कूल जाने में परेशान होना पड़ता है। बच्चों की परेशानी को स्कूलों के समय में बदलाव किया गय है। सुबह की शिफ्ट में संचालित होने वाले सभी स्कूल 20 नवंबर 2025 से सुबह 9 बजे पहले चालू नहीं किए जाएंगे।
             स्कूल खुलने के समय को लेकर आदेश
         रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर द्वारा रतलाम द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं  को आदेश जारी किया गया है कि शीत ऋतु में तापमान में गिरावट को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से 8वीं तक की समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएसई/आईसीएसई एवं अन्य संबद्ध शैक्षणिक संस्थाओं को सुबह  9:00 बजे से पहले संचालित नहीं किया जाए। यह आदेश आगामी अन्य आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
   पिछले साल के मुकाबले चार से पांच डि.से. कम तापमान
         रतलाम जिले में नवंबर माह में पिछले 30-40 सालों में इतनी ज्यादा सर्दी कभी नहीं पड़ी, जितनी इस साल पड़ रही है। वर्ष 2024 में 10 नवंबर से 19 नवंबर के दस दिनों में जहां अधिकतम तापमान 29.2 से 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.8 से 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा था। जबकि इस वर्ष 2025 में 10 से 19 नवंबर तक अधिकतम तापमान 27.2 से 29.2 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस से 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा है। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले अधिकतम व न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस कम है।