वरिष्ठ पत्रकार शाहिद हुसैन कामिल की पुस्तक ‘मुलाकातें ’ का विमोचन
- पुस्तक ‘मुलाकातें ’ केवल एक किताब नहीं, बल्कि समाज और व्यक्तित्वों से जुड़े जीवंत अनुभवों का दस्तावेज है-अरुण सहलोत

सर्च इंडिया न्यूज, भोपाल।
वरिष्ठ पत्रकार शाहिद हुसैन कामिल की पुस्तक ‘मुलाकातें ’ का विमोचन राज ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अरुण सहलोत और उनकी पत्नी संध्या सहलोत ने किया। विमोचन के दौरान अरुण सहलोत ने लेखक की पत्रकारिता यात्रा और उनके लेखन की सराहना करते हुए कहा कि ‘मुलाकातें ’ केवल एक किताब नहीं, बल्कि समाज और व्यक्तित्वों से जुड़े जीवंत अनुभवों का दस्तावेज है। उन्होंने लेखक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संध्या सहलोत ने कहा कि शाहिद कामिल ने अपने लेखन में जिस गहराई और सच्चाई को प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसनीय है। गरिमामय माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में मीडिया जगत सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। कार्यक्रम में राज एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक जगदीश द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर शहर के कई वरिष्ठ पत्रकारों, साहित्यप्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार शाहिद कामिल ने सभी अतिथियों और पाठकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह पुस्तक उनकी अब तक की पत्रकारिता में हुई खास और प्रेरणादायक ‘मुलाकातों’ का संकलन है। अंत में उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और पुस्तक की प्रतियां वितरित की गईं।